आईआरसीटीसी का शेयर पहले दिन 127% बढ़त के साथ 728.60 रुपए पर बंद हुआ

 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का शेयर बीएसई पर 101% ऊपर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ। इंट्रा-डे में 743.80 रुपए तक पहुंच गया। क्लोजिंग 127.69% बढ़त के साथ 728.60 रुपए पर हुई। एनएसई पर 95.6% बढ़त के साथ 626 रुपए पर लिस्टिंग हुई। कारोबार के दौरान 743.80 रुपए तक पहुंचा। क्लोजिंग 733 रुपए पर हुई।


आईआरसीटीसी के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था। 645 करोड़ रुपए का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू 30 सितंबर को खुला था और 3 अक्‍टूबर को बंद हुआ था। प्राइस बैंड 315 से 320 रुपए था।


आईआरसीटीसी मिनी रत्न कंपनी


आईआरसीटीसी रेलवे की कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग यूनिट है। मई 2008 में इसे मिनी रत्न कंपनी का दर्जा मिला था। यह ई-कैटरिंग, एग्जीक्यूटिव लाउंज और बजट होटल के बिजनेस में भी है। वित्त वर्ष 2018-19 में आईआरसीटीसी का मुनाफा 23.5% बढ़कर 272.5 करोड़ रुपए रहा था।