गोवा में रविवार को लगभग 10.30 बजे नियमित प्रशिक्षण के दौरान इंडियन नेवी का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश से पहले पायलट को कॉकपिट से सुरक्षित निकाल लिया गया था। नेवी के अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इससे पहले भी पिछले साल 16 दिसंबर को गोवा में ही प्रशिक्षण के दौरान मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था।
रूस से लिए गए थे 45 मिग-29
भारत सरकार ने रूस से एक समझौते के तहत 45 मिग-29 फाइटर प्लेन खरीदा है। 2004 में 16 फाइटर प्लेन भारत को मिले जबकि 2010 में आईएनएस विक्रमादित्य के साथ 29 फाइटर प्लेन मिले। रूस के बाद भारत इकलौता ऐसा देश है जहां सर्वाधिक मिग-29 का प्रयोग होता है।