अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 24 फरवरी को साबरमती आश्रम जाना तय हो गया है। वे रोड शो में 15 मिनट का समय बचाकर आश्रम जाएंगे। इसकी पुष्टि ट्रस्टी अमृत मोदी ने की है। राष्ट्रपति ट्रम्प अहमदाबाद में 230 मिनट गुजारेंगे। इस दौरान 22 किमी का रोड शो भी होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ वे मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रम्प' में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि ट्रम्प के साथ रहना हमारे लिए सम्मान की बात है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प