सपना संगीता

सपना संगीता के पीछे विद्या नगर में रहने वाले एक डॉक्टर ने घर में चोरी ना हो इसलिए 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए और उन्हें अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया। जब भी परिवार बाहर जाता तो वे मोबाइल से घर की टोह लेते रहते थे। सोमवार रात को डॉक्टर के मोबाइल से कैमरों का कनेक्शन कट गया तो उन्होंने सोचा कि शायद घर पर लाइट चली गई होगी या वाई-फाई बंद हो गया हो गया, जबकि उस वक्त घर में घुसे चोरों ने कैमरों का डीवीआर उखाड़ लिया था। चोर 4 कमरों में घूमे और यहां से 3.5 लाख रुपए कैश और 60 तोला सोने के जेवर ले गए। पुलिस कॉलोनी के कैमरों से बदमाशों को लताशने में जुटी है।